Live: चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 150 लोग लापता चमोली |


Live: चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 150 लोग लापता

चमोली | 07 फरवरी 2021, 2:01 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर रवाना हुई हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.




Glacier burst LiveGlacier burst Live

हाइलाइट्स

  • चमोली में ग्लेशियर टूटा, धौलीगंगा नदी में बाढ़
  • ऋषिकेश बांध खाली किया, पानी का तेज बहाव
  • सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल के लिए रवाना
  • आपदा प्रबंधन विभाग को स्थिति से निपटने का आदेश
1:49 PM(13 मिनट पहले)

NDRF की कुछ और टीमें रवाना-शाह

Posted by :- Varun Shailesh
1:34 PM(27 मिनट पहले)

त्रिवेंद्र सिंह रावत से गृह मंत्री अमित शाह ने की बात

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के वर्तमान हालात को लेकर के गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल से भी उन्होंने पूरी जानकारी ली. गृह मंत्रालय हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान और डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों से भी गृह मंत्री ने बात की. राज्य में पूरी मदद के दिए निर्देश.

1:32 PM(30 मिनट पहले)

चमोली में टूटा ग्लेशियर, देंखे तबाही की तस्वीरें

Posted by :- Varun Shailesh

चमोली: ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड में सैलाब, देखें-तबाही की तस्वीरें

1:30 PM(31 मिनट पहले)

देखें किस इलाके में टूटा ग्लेशियर

Posted by :- Varun Shailesh
चमोली में टूटा ग्लेशियर
1:26 PM(35 मिनट पहले)

अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Varun Shailesh

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है.

1:22 PM(39 मिनट पहले)

ITBP की राफ्टिंग टीम तैनात

Posted by :- Varun Shailesh