Gorakhpur News Latest Update...

 

Gorakhpur News: ऐक्शन में योगी सरकार... हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की 50 करोड़ की संपत्ति जब्त



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट और तहसील प्रशासन ने जिले के हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की है।

गोरखपुर
कानपुर के बिकरू कांड के बाद ऐक्शन में आई योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई अपराधियों और माफिया पर कार्रवाई कर रही है। गोरखपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के शातिर हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की करीब 50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की गई। करीब 50 करोड़ रुपये की दुकान, रेस्टोरेंट और कॉम्प्लेक्स जब्त किए गए है।

जिलाधिकारी के. विजेंद्र पंडियन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जिले के हिस्ट्रीशीटर रणधीर सिंह की एचएन सिंह चौराहे पर स्थित 1 एकड़ 45 डिसमिल में बने दुकान, कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट और लॉन जब्त करने की नोटिस बैनर लगाकर कार्रवाई की है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। हिस्ट्रीशीटर रणधीर पर गोरखपुर के शाहपुर थाना सहित अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कोरोना की वजह से नहीं हुई थी कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगेस्टर रणधीर सिंह की संपत्ति 27 अप्रैल को ही जब्त की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की वजह से कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और शाहपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच गैंगेस्टर की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।
कुछ दिन पहले ही सुधीर सिंह को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अभी कुछ दिन पहले ही गोरखपुर जिले कालेसर के रहने वाले माफिया सुधीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस और सुधीर सिंह के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई थी। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस सहित अन्य हथिायार बरामद किया था।