पिछोला झील स्पेशल...
पिछोला झील स्पेशल...
पिछोला झील, पूर्व का वेनिस नाम से प्रतिष्ठित उदयपुर की प्रमुख झील है, जिसका निर्माण मेवाड़ के राणा लाखा के शासन काल में एक बंजारे द्वारा करवाया गया था.
14वीं शताब्दी में निर्मित इस अनुपम झील की रंग सागर, स्वरूप सागर एवं दूध तलाई सहायक झीलें हैं, जो इसके नैसर्गिक सौंदर्य को द्विगुणित कर देती हैं.
पिछोला झील में के मध्य में दो टापुओं पर जग मंदिर एवं जग निवास नाम से महल बने हुए हैं, जो अपने शिल्प सौंदर्य से आंगतुकों को प्रफुल्लित कर देते हैं.
यहां इस तथ्य को रेखांकित करना प्रासंगिक होगा कि जग निवास महल का निर्माण उदयपुर के महाराणा जगत सिंह द्वितीय द्वारा 1746 ईस्वी में करवाया गया था, जबकि जग मंदिर महल का निर्माण कार्य उदयपुर के महाराणा अमर सिंह प्रथम द्वारा 1615 ईस्वी में प्रारंभ किया गया था, जो उनके उत्तराधिकारी महाराणा कर्ण सिंह द्वारा 1622 ईस्वी में पूर्ण किया गया था.
कालांतर में,जग मंदिर महल को महाराणा जगत सिंह प्रथम द्वारा परिवर्धित किया गया था, तभी से इसे जग मंदिर नाम से संबोधित किया जाने लगा था, जो आज भी प्रचलित है.
