जोधपुर नगर किस पर्वत श्रृंखला के पास है...
जोधपुर नगर किस पर्वत श्रृंखला के पास है...
योगी चिड़िया नाथ की पहाड़ी पर स्थित दुर्ग, जिसके चारों ओर जोधपुर नगर विस्तारित होता गया, अपनी विशालता के कारण मेहरानगढ़ के नाम से विख्यात हुआ, हालांकि अपनी मयुराकृति के कारण इसे मयुरध्वज गढ़ के नाम से भी संबोधित किया जाता है.
मेहरानगढ़ में दो मुख्य प्रवेश द्वार हैं.उत्तर में जयपोल तथा दक्षिण- पश्चिम में फतेहपोल है, जो अपनी उन्नत प्राचीर एवं सुदृढ़ बुर्ज के कारण विकट रूप में दृष्टिगोचर होते हैं.
प्रारंभ में मेहरानगढ़ का विस्तार जोधा जी का फलसा तक ही सीमित था.जयपोल से कांगरापोल तक की प्राचीर बाद में बनाई गई थी.
जो भी हो राठौड़ों की प्रथम सत्ता का प्रतीक मेहरानगढ़ आज भी दर्शनीय है.
