सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें?

 सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें?


सिविल सेवा की तैयारी के लिए आपको नीचे दिए गए बातो पर ध्यान देना होगा।


सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:


दोस्तों,4 महीने रह गया है और सिविल सेवक बनने का दरवाज़ा नज़दीक आ रहा है। जितनी ज्यादा भूमिका मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू की होती है उससे ज्यादा भूमिका प्रारम्भिक परीक्षा की है क्योंकि यही से हम आगे के स्टेज में प्रवेश करते हैं, और यही वह स्टेज है जहाँ से अभ्यर्थी छँटते जाते हैं और सबसे ज्यादा इस में बाहर होते हैं। तो इसी से अंदाज़ा लगता है की प्रीलिम्स सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है।


अभी तक आपने कुछ टेस्ट सीरीज हल की होगी या रिविज़न किया होगा...टेस्ट सीरीज में कहीं-कहीं कम स्कोर रह जाता है और डी-मोटिवेशन आ जाता है कन्फूज़न हो जाता है और आत्म-विश्वास थोड़ा सा कमजोर पड़ जाता है। इन टेस्ट सीरीज को यूपीएससी का लेवल नही समझे, यह बस आपकी तैयारी को मापने का एक मापदंड है


लेकिन इस समय में आत्म-विश्वास और अपने आप को प्रेरित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि जितना भी आपने पढ़ा है उसको दोहराये, साथ ही पिछले साल के प्रश्नों को देखें, इससे आपको एग्जाम का लेवल पता चलेगा, साथ ही यह पता चलेगा की हमें,रिविज़न को किस दिशा में ले जाना है और एग्जाम की requirement क्या है।


अभी जो भी सबसे ज्यादा रिलेवेंट पार्ट है सब्जेक्ट्स का, उसी पे ज्यादा फोकस करेंगे तो कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा, और आत्म-विश्वास रहता है तो काफी सारी चीज़ें आसान हो जाती है।


1.अभी तक जो भी पढ़ा है उसी को दोहराये,कुछ नया एक्स्प्लोर मत करिये, इसी के साथ टेस्ट सीरीज जो भी नए -नए कॉन्सेप्ट्स आपको मिले उसे जरूर दोहराये, फुल लेंथ टेस्ट के उत्तरों को एक बार देख सकते हैं।


2. Pt 365 या करंट अफेयर्स के लिए जो भी मैगज़ीन आप फॉलो कर रहे हैं उसे लगभग 2 बार देख लीजिये,विशेषतः योजनाएं,रिपोर्ट्स/इन्डेक्सेस,साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड एन्वॉयरन्मेंट।


3. कुछ समय अपने आप को सोचने के लिए दीजिये ताकि चीज़ें दिमाग में रिटेन रख सके।


4.शरीर को कम्फर्ट एंड कूल रखें, आपस में तुलना न करें और न ही GS 1 पेपर होने के बाद आपस में डिसकस करें।


5. दिन में सोने को अवॉयड करिये और 1 -2 टेस्ट्स यूपीएससी के टाइम टेबल के हिसाब से एटेम्पट या दोहरा लीजिये तो उस टाइम में माइंड एक्टिव रहेगा।


6.अपने आप को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बनाये रखिये, कुछ भी नेगेटिव चीज़ या व्यक्तियों से दूर रहे।


7.एग्जाम से १ दिन पहले दिन में नहीं सोये और थोड़ा फिजिकल व्यायाम करने से रात को अच्छी नींद आएगी, इरिटेशन नहीं होगा और दिमाग शांत व् रिलेक्स रहेगा।


8.ओएमआर (OMR) प्रश्न हल करने के साथ ही भरे और भरते वक़्त एक्टिव रहे , किसी दूसरे आंसर को दूसरे प्रश्न के गोले में न भरे...और एक बार ऐसा हो गया तो सारे सीक्वेंस बिगड़ जायेगा तो बार-बार देखते रहिये की सही गोला तो भरा है या नहीं।


9. प्रश्न के ऑप्शन को 2 -3 बार पढ़े,अपने कॉन्सेप्ट्स से उसे कन्फर्म करें।


10.जितना महत्व सामान्य अध्ययन वाले पेपर का है उतना ही CSAT वाले पेपर का है, अभी समय है तो पिछले साल के पेपर्स सोल्वे कर लीजिये तो कॉन्फिडेंस रहेगा, क्योंकि जब हम किसी चीज़ में एक्सपर्ट रहते हैं तो उसे टाल देते हैं लेकिन कभी-कभी वहीं मात खा जाते हैं ।


"Don't let your perfection become procastination, Do it Now."


11.कुछ मोटिवेशनल वीडियो या आर्टिकल्स पढ़िए तो पॉजिटिव ऐटिटूड बनेगा जो की इस समय में अपने आप को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है।


प्रारम्भिक परीक्षा के लिए मेरी तरफ से सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनायें, आप इस सीढ़ी को चढ़े फिर दूसरी सीढ़ी चढ़ने में जितना हो सकेगा उतना हम करेंगे, क्योंकि इस चक्र से जितना जल्दी निकल जाये उतना बेहतर है,जो गलतियां आपने लास्ट टाइम की थी उन्हें न दोहारए और अपना सम्पूर्ण जितना दे सकते है उतनी कोशिश करें।


और जैसे की मेरे और आप सबके प्रेरणा स्रोत श्री एपीजे अब्दुल कलम ने कहा है :


“Confidence and hard work is the medicine to kill the disease called failure. It will make you a successful person.”


So,Be Confident, be calm and Hit the Target with great enthusiasm and full energy, do it like this is the last time you are appearing for UPSC and you have to reach your final destination in this attempt only.

Politicsexpertt Vlogspot