राजस्थान का ऐतिहासिक नगर बीकानेर....

राजस्थान का ऐतिहासिक नगर बीकानेर....

राजजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर में अवस्थित जूनागढ़ बाहर से जितना सुदृढ़ है, इसका आंतरिक भाग उतना ही कलात्मक एवं अनुपम है.


पुरा वैभव से सुसज्जित जूनागढ़ में मुगल स्थापत्य शैली को स्थानीय स्थापत्य शैली के साथ इस प्रकार संयोजित किया गया है कि शिल्प कला की दृष्टि से इसमें अद्भुत आकर्षण उत्पन्न हो गया है, जो अनायस ही आंगतुकों का मन लुभा लेती है.

यहां इस तथ्य को रेखांकित करना प्रासंगिक होगा कि जूनागढ़ का निर्माण बीकानेर के महाराजा रायसिंह के शासन काल में 1589 ईस्वी में प्रारंभ हुआ था, जो 1594 ईस्वी में पूर्ण हुआ था.   

पॉलिटिक्स एक्सपर्ट व्लॉगस्पॉट के साथ बने रहे.. 🙏