बिशनगढ़ का किला....

             बिशनगढ़ का किला....

बिशनगढ़ का किला राजस्थान में आच्छादित अरावली पर्वत श्रंखला की सुरम्य पहाड़ियों के मध्य में अवस्थित है.



इस सुदृढ़ किले का निर्माण शाहपुरा के राव बिशनसिंह शेखावत द्वारा 1797 ईस्वी में करवाया गया था.

यहां इस तथ्य को रेखांकित करना प्रासंगिक होगा कि स्वतंत्रता से पूर्व शाहपुरा राजपूताना में एक प्रमुख रियासत थी, जिसका 25 मार्च,1948 में राजस्थान संघ में विलय कर दिया गया था.

शाहपुरा के गोकुल लाल असावा को उक्त राजस्थान संघ का मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.

Politicsexpertt Vlogspot 👉