काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाका, कई लोगों के घायल होने की आशंका, मची अफरा तफरी....

 काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाका, कई लोगों के घायल होने की आशंका, मची अफरा तफरी....

अमेरिकी सैनिक सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि ये धमाका एक आत्मघाती बमबारी के तहत हुआ है। रिपब्लिक के सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान गोलीबारी भी की गई, जिसमें  कम से कम ग्यारह लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इस आत्मघाती हमले में 15 लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है, जिनमें तीन अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। ये सैनिक पिछले कुछ दिनों से काबुल एयरपोर्ट के बाहर तैनात थे, जो यहां देश की सुरक्षा कर रहे थे। 

अमेरिकी सेना ने इस धमाके की आधिकारिक पुष्टि की। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके की पुष्टि करते हैं। इस समय हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है। अधिक जानकारी मिलने पर हम इस बारें में कुछ साफ बता पाएंगे। 

बता दें कि हाल ही में खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी काबुल एयरपोर्ट पर ISIS हमला कर सकता है। इस सूचना के बाद अमेरिका ने एडवाइजरी जारी की थी और एयरपोर्ट पहुंचने का रास्ता भी बदल दिया था। इस सूचना के कुछ दिन बाद ही आज काबुल एयरपोर्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ है।

अफगानिस्तान से लोगों को निकालने में जुटे कई देश

तालिबान के कब्जे के बाद से ही सभी देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। वहीं अमेरिका काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लेकर लोगों को वहां से निकालने की दिशा में काम कर रहा है। 

बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जो अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। 14 अगस्त के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू मिशन चल रहा है, अभी तक हजारों लोगों को निकाला जा चुका है। तालिबान की ओर से अमेरिका और नाटो देशों को चेतावनी दे दी गई है कि अपने रेस्क्यू मिशन को 31 अगस्त तक पूरा कर लें, इसके बाद किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही तालिबान ने कहा है कि कोई भी अफगान नागरिक अमेरिका के साथ बाहर ना जाए।