👉 अमेरिका में Union Pacific रेल लाइन ग्रेट साल्ट लेक के बीचों-बीच से गुजरती हुई..

 फोटो 1 👉 अमेरिका में Union Pacific रेल लाइन ग्रेट साल्ट लेक के बीचों-बीच से गुजरती हुई..



फोटो 2 👉 *रामसेतु*


अमेरिका में जब रेलवे ट्रैक का विस्तार हुआ तब कई रेल कंपनियों में रेलवे ट्रैक बिछाकर खूब सारी ट्रेन चला कर पैसे कमाने की होड़ मच गई लेकिन....


पूर्वी अमेरिका को पश्चिम अमेरिका को जोड़ते समय बीच में एक बेहद विशाल समुद्र जैसी झील थी जो अमेरिका की सबसे बड़ी झील है जिसका नाम द ग्रेट साल्ट लेक है।


बड़े-बड़े इंजीनियरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी इस झील के आर पार रेलवे ट्रैक कैसे बिछाया जाए।


यूनियन पेसिफिक की टीम में एक इंजीनियर था जिसने रामायण पढ़ी थी और उसे श्री रामसेतु के बारे में जानकारी थी....


वह भारत आया और श्री रामसेतु का अध्ययन किया तब उसके दिमाग की घंटी बज गई और उसने यह पता लगा लिया कि यदि हम झील में एकदम सीधी रेलवे लाइन बिछाएंगे तब यह रेलवे ट्रैक लहरों से टूट सकता है...


उसने ठीक रामसेतु के डिजाइन पर अपना रेलवे ट्रैक बनाया जो पिछले 60 सालों से अमेरिका में वहीं का वहीं खड़ा है और सेवा दे रहा है

      Politicsexpertt Vlogspot 👍