Women's Special...
,,,,स्त्री क्या है ,,,,,
भगवान .. जब स्त्री की रचना कर रहे थे , तब उन्हें काफी समय लग गया ! आज छठा दिन था , और स्त्री की रचना अभी भी अधूरी थी !
इसलिए देवदूत ने पूछा ~ भगवन् आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो ?
भगवान ने जवाब दिया ~ क्या तुमने इसके सारे गुण धर्म (specifications) देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरी हैं !
👉 यह हर प्रकार की परिस्थितियों को संभाल सकती है !
👉 यह अपने सभी बच्चों को एक साथ संभाल सकती है , एवं
खुश रख सकती है !
👉 यह अपने प्यार से ~घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल💔 के घाव भी भर सकती है !
👉 इसमें सबसे बड़ा गुणधर्म यह है कि बीमार होने पर भी अपना ख्याल खुद रख सकती है , एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है !
देवदूत चकित रह गया , और आश्चर्य से पूछा ~ भगवान ! क्या यह सब ...दो हाथों से कर पाना संभव है ?
भगवान ने कहा ~ यह स्टैंडर्ड रचना है !
देवदूत ने नजदीक जाकर ... स्त्री को हाथ लगाया , और कहा ~भगवान .. यह तो बहुत सोफ्ट है !
भगवान ~ हाँ ... यह बहुत ही सोफ्ट है मगर ... इसे बहुत strong बनाया है ! इसमें हर परिस्थिती को संभालने की ताकत है !
देवदूत ने पूछा ~ क्या यह सोच भी सकती है ?
भगवान ने कहा ~
👉 यह सोच भी सकती है , और मजबूत होकर मुकाबला भी कर सकती है !
देवदूत ने नजदीक जाकर ...स्त्री के गालों को हाथ लगाया , और बोला ~ भगवान ये तो गीले हैं ! लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है !
भगवान बोले यह लीकेज नहीं है ! यह इसके आँसू हैं !
देवदूत ~ आँसू किस लिए ?
भगवान बोले ~ यह भी इसकी ताकत हैं ! आँसू .. इसको फरियाद करने , प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दूर करने का तरीका है !
Isliye sab woman ki respect kijiye ye nhi to dharti par kuch nhi 🙏🙏🙏🙏🙏
Politics Expert Vlog