घोड़े की नाल की अंगूठी धारण करने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे ?
घोड़े की नाल की अंगूठी धारण करने के अत्यंत शक्तिशाली फायदे ?
अक्सर देखा जाता हैं की आदमी जब भी कोई काम करने की सोचता है या काम बनते बनते बिगड़ जाते है जिससे वह काफी परेशान हो जाता हैं । ज्योतिष शास्त्र में इस तरह की समस्याओं के अनेक उपाय बताएं गए ।
ज्योतिष में गृह के दोषों के निवारण हेतु उपायों के रूप में नवरत्न और उनके उपरत्नों का भी बड़ा महत्व बताया गया है, इनके साथ ही लोहे से बनी एक अंगूठी को धारण करने से अनेक परेशानियां दूर हो जाती है, और वह है काले घोड़े की नाल व पुरानी नौका की कील दोनों को मिलाकर बनाई गई अंगूठी । अक्सर कुछ लोगों के हाथों की ऊँगली में साधारण सी लोहे की अंगूठी पहनी हुई दिखाई देती हैं ।
वास्तव में यह काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी होती है जो शनि की साढ़े साती व ढैय्या के प्रभाव को खत्म कर देती है । काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को बनाने के लिए 2 प्रकार के लोहे की आवश्यकता होती है जिसमें पहला लोहा काले घोड़े की नाल एवं दूसरा लोहा पुरानी नौका की कील है, इन दोनों को मिलाकर बनाई गई अंगूठी ही अपना चमत्कार दिखाता हैं ।
काले घोड़े की नाल की अंगूठी के फायदे -
1. घोड़े की नाल के छल्ले का उपयोग हर क्षेत्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। सामान्यतया इसका प्रयोग शनि के दुष्प्रभावों, साढ़े साती, ढैया और बुरी आत्माओं से बचने के लिए किया जाता है। इसलिए इसे शनि का छल्ला भी कहा जाता है। इसे दाहिने हाथ की माध्यम अंगुली में धारण करना अच्छा माना जाता है। क्योंकि इसी उंगली के नीचे शनि पर्वत होता है। जो व्यक्ति इसे धारण करता है उसके जीवन में सुख संपत्ति और समृद्धि आती है।
2. अगर आपकी किसी कार्य में बाधा आ रही है काम धंधे नहीं चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप काले घोड़े की नाल की अंगूठी अपने दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करें इससे आपकी सभी बिगड़े कार्य बनने लगेंगे।
3. यदि आपकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है और घर में किसी भी प्रकार से धन नहीं आ रहा है तो आप अपने दाएं हाथ की माध्यमा उंगली में धारण करें ऐसा करने से आपके धन आने के अनेकों मार्ग उत्पन्न होंगे।
4. मित्रों अगर आपके घर में पारिवारिक समस्याएं हैं, परिवार में झगड़ा लड़ाई होता है, आपसी मतभेद है तो ऐसी स्तिथि में आपको काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहननी चाहिए इससे पारिवारिक समस्याएं दूर होती है।
Politicsexpertt Vlogspot 👉
