राशि_और_व्यवसाय_चुनाव...
राशि_और_व्यवसाय_चुनाव...
_वृषभ_राशि
अभी तक आपने ग्रह और उनके तत्वों,स्वभाव, उनके कार्य क्षेत्र व उनके अंतर्गत आने वाले व्यवसाय व नोकरी के बारे में जाना
अब हम इस लेख में राशि और उनसे प्रभावित प्रोफेशन को जानेंगे
इसी कड़ी में आज हम वृषभ राशि और वृषभ राशि के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय नोकरी के सम्बंध में चर्चा करेंगे
वृषभ राशि कालपुरुष की कुंडली मे द्वितीय स्थान व इसके स्वामी शुक्र बनते हैं चन्द्र वृषभ राशि मे उच्च के होते हैं वृषभ पृथ्वी तत्व राशि ह
वृषभ राशि आभूषण,ज्वेलरी का व्यवसाय, पशुशाला,डेयरी,पशुपालन, एग्रीकल्चर से जुड़े व्यवसाय, ब्याज का कार्य,फाइनेंस,होम लोन,कमीशन एजेंट,बिचौलिए, बैंक,गोल्ड बैंक,या धन से जुड़े जितने भी संस्थान जिनको वित्तीय संस्थान कहते ह, सिविल इंजीनियरिंग,हस्तशिल्प,हैंडीक्राफ्ट, अर्टिटेच, फैंसी आइटम, सुगंधित प्रदार्थ जैसे परफ्यूम, फाइव स्टार होटल, फूलो का व्यापारी, फलों के रस की दुकान, जूस सेंटर,नाटक, अभिनय,सिनेमा, संगीत, कवि, कहानीकार, गायक, कोषाध्यक्ष,वित्तमंत्री, वित्त मंत्रालय ,वेटेनरी डॉक्टर, वैटनरी दवाखाना , खाने पीने का सामान, फ़ास्ट फ़ूड, ग्रोसरी आइटम शॉप आदि वृषभ राशि के अधिकार क्षेत्र में आते हैं
अगर लग्न में वृषभ राशि हो या दशम भाव मे वृषभ राशि हो या कुंडली मे ज्यादातर ग्रह वृषभ राशि मे हो तो जो ऊपर बताए गए हैं उनमें से व्यवसाय का चुनाव करें
अगर आपकी महादशा बदल रही हो और ऐसे ग्रह की महादशा आ रही हो जो वृषभ राशि मे स्थित है और आप कोई नया व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो आपको उससे सम्बंधित व्यवसाय चुनाव करना चाहिए
अगर कुंडली मे सूर्य बुध वृषभ राशि मे हो तो फाइनेंस,एकाउंट,मैनेजर, होटल मैनेजमेंट,टीचिंग,स्कूलिंग,खाद्य सामग्री से सम्बंधित कार्य चुनना चाहिए, लेकिन इनपर पड़ रही दृष्टि का भी विवेचन जरूर करना चाहिए
अगर गुरु शनि की युति वृषभ राशि मे बन रही हो तो एग्रीकल्चर, कृषि यंत्र,कृषि में उयोग होने वाली सामग्री,छिड़काव की दवा, या बैंक आदि में एग्रीकल्चर की पोस्ट,लोन डिपार्टमेंट में जाना चाहिए
अगर मंगल शुक्र की युति इस राशि मे हो तो आर्टिटेक,सिविल इंजीनियरिंग, आदि में भाग्य आजमाना चाहिए
अगर बुध शुक्र का सम्बंध वृषभ राशि से बने तो गीत संगीत,लेखक,अध्ययन, स्कूल, प्राचार्य,मॉडलिंग,सिनेमा,गायन ,वादन,नृत्य,फेशन,बैंक,वित्त,चार्टेड अककॉउंटेड आदि के कार्य मे जाना चाहिए
Politicsexpertt Vlogspot